अमिताभ के मेकअप दादा दीपक सावंत पिछले 50 साल से उनके साथ काम कर रहे हैं। बिग बी ने केबीसी 17 के मंच से दीपक सावंत की तारीफों के पुल बांधे।
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट से दर्शकों के लिए अक्सर कई निजी बातें भी शेयर करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने बताया कि पिछले 50 साल में उन्होंने करीबन 200 फिल्में की हैं और ये खास शख्स हर फिल्म में उनके साथ रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के मेकअप दादा हैं। अमिताभ के मेकअप दादा दीपक सावंत पिछले 50 साल से उनके साथ काम कर रहे हैं। बिग बी ने केबीसी 17 के मंच से दीपक सावंत की तारीफों के पुल बांधे। वो कहते हैं कि ये वो शख्स हैं जो पिछले 50 साल से उनके साथ हैं औऱ करीबन 200 फिल्मों में उन्होंने उनका साथ दिया है। वो हर दिन सेट पर टाइम पर पहुंचते थे और इतने सालों में उन्होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली। एक्टर आगे कहते हैं कि वो चाहें बीमार हों या फिर कोई भी वजह हो लेकिन वो हमेशा सेट पर टाइम पर पहुंच जाते थे। बिग बी आगे कहते हैं कि अभी 3 दिन पहले ही दीपक सावंत के भाई का देहांत हुआ लेकिन बावजूद इसके वो बिना छुट्टी के काम पर पहुंच गए। पिछले 50 साल से वो रोज अपना शेड्यूल फॉलो करते हैं। अमित जी से ये किस्सा सुनते ही केबीसी का स्टूडियो तालियों की गड़गड़हाट से गूंज उठा। दीपक सावंत भी अमिताभ बच्चन से अपनी तारीफ सुनते ही भावुक हो उठे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा। वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘श्री बच्चन के दयालु शब्द और सराहना मुझे हमेशा जमीन से जुड़े रखते हैं। इतने विनम्र, सम्मानजनक और अपनी टीम के प्रति प्यार करने वाले व्यक्ति के साथ काम करना एक सौभाग्य है। 76 साल की उम्र में भी उनकी गरिमा और प्रोत्साहन मुझे उनके प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देते हैं।’ बता दें, केबीसी 17 अपने आखिरी छोर पर पहुंच गया है। अमिताभ बच्चन के शो को अलविदा कहने का समय आ गया है। हर साल की तरह ही इस साल भी बिग बी शो को अलविदा कहने के समय भावुक नजर आए। सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में अमित जी कहते दिखे कि कभी-कभी हम किसी पल में कुछ ऐसा खो जाते हैं कि जब वो अपने अंत के करीब पहुंचता है तो हमें लगता है कि बस अभी-अभी तो शुरू हुआ था। बता दें कि अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट से अक्सर कई सारी निजी बातें शेयर करते हैं। शो के हर सीजन में अमिताभ अपनी जिंदगी के पन्नों से कोई न कोई अनसुना किस्सा शेयर करते हैं।